सीएचसी की बदहाली पर भड़की निरीक्षक

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर में शनिवार को औचक निरीक्षण करने पहुंची मण्डलायुक्त कार्यालय से नामित निरीक्षक अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सहित अंदर गंदगी देखते ही भड़क उठी, और चिकित्साधिकारी डाक्टर बृजेश कुमार सिंह सहित उपस्थित डाक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्डव्याय, स्वीपर सभी को फटकार लगायी।
निरीक्षण के दौरान प्रज्ञा सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्र को साफ सुथरा रखते हुए मरीज और तीमारदार के साथ उचित व्यवहार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, मेडिसिन स्टाक रजिस्टर, कोवैक्सिन रजिस्टर, वीजीट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहनता से परिक्षण किया। श्रीमती सिंह ने दवा की उपलब्धता, वैक्सिनेशन, बच्चों को लगने वाले टीका आदि के बारे में प्रभारी से बात करते हुए इस उचित ध्यान रखने का निर्देश दिया। शासन की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति और व्यवहार कुशलता के साथ काम करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डाक्टर देवमणि, डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, डाक्टर संध्या सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *