डायट आजमगढ़ में हुआ नवाचार महोत्सव का आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में बेसिक, माध्यमिक एवं डायट प्रवक्ताओं के सतत व्यवसायिक विकास सीपीडी के अंतर्गत नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज, नवाचार, टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों द्वारा विद्यालय पर शिक्षण कार्य में किए गए नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं टीएलएम का प्रयोग शिक्षण कार्य का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य मनिराम सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह एवं चयन समिति के सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियो का स्वागत बुके एवं मोमेंटो देकर किया गया।
शिक्षकों द्वारा लगाई गई टीएलएम, बेस्ट प्रैक्टिसेज, नवाचार का अवलोकन डायट प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता एवं चयन समिति के विषय विशेषज्ञ द्वारा किया गया। अवलोकन के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। चयन समिति के विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक स्तर से रविन्द्र वर्मा सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक स्तर से रीता जायसवाल सहायक अध्यापक, माध्यमिक स्तर से रेनू सेठ सहायक अध्यापक तथा डायट स्तर से डॉ.भावना मिश्रा प्रवक्ता का चयन किया गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को डायट प्राचार्य द्वारा पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। संचालन डायट प्रवक्ता डॉ.नौशाद अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी डायट प्रवक्ता देवव्रत कुमार साहू रहे। चयन समिति के सदस्यों में डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ,़ डॉ.अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी पीजी कॉलेज एवं डॉ.मोहम्मद जाहिद असिस्टेंट प्रोफेसर, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज रहे।
इस अवसर पर डॉ.भावना मिश्रा, अरविंद कुमार मौर्य, वीरेंद्र प्रताप यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, विनय शंकर आनंद, आराधना राय, निरुपमा गुप्ता, प्रीती गौड़, चंद्रशेखर, अभयराज निषाद, सतीश चंद्र यादव, सत्येंद्र प्रताप, महेंद्र कुमार यादव, डा.पुनीत कुमार मौर्य, बृजराज मौर्य, बृजदेव यादव, संदीप कुमार सिंह, राम बदन यादव, राजेन्द्र लाल सेलही तथा जनपद के एआरपी तथा एसआरजी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *