चोरी के आरोप में मासूम को खंभे से बांधकर पीटा

शेयर करे

मार्टीनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोबाइल चोरी की आशंका में 10 वर्षीय बच्चे के साथ तीन घंटे तक बर्बरता की गयी। बिजली के खंभे से बांध कर उसे मारा पीटा। बेरहमी की हद तो तब हो गई जब बच्चे ने पानी मांगा तो उसके मुंह में जबरन मिर्च पाउडर डाल दिया गया। किसी ने भी उसके बच्चे को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। अब बच्चे का पिता न्याय की गुहार लगा रहा है।
उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि चार दिन पूर्व गांव के राम आसरे, संजय राम व सुरेंद्र राम ने उनके 10 वर्षीय पुत्र को खोजते हुए आए। बच्चा उस समय खेलने गया था। उक्त लोग खेल मैदान में पहुंच कर उसके बच्चे को पकड़कर ले गए और बिजली के खंभे से उसको बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की गई और पानी मांगने पर मुंह में मिर्च पाउडर डाला गया। तीन घंटे तक मोबाइल चोरी की आशंका में उसके बच्चे को प्रताड़ित करने के बाद छोड़ा गया। पहले इसकी शिकायत थाने पर की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने पर सुनवाई न होने पर शनिवार को पीड़ित बच्चे के पिता ने एसपी को पत्रक दिया। एसपी अनुराग आर्य ने घटना की गंभीरता को देखते हुए निर्देश दिया तब बरदह थाना पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *