बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी गांव निवासी अरमान 6 वर्ष पुत्र अब्दुल मन्नान बुधवार की दोपहर घर से बाजार जा रहा था। उसी दौरान उसी गांव की सड़क के किनारे काटा जा रहा पेड़ अचानक उसके ऊपर गिर जाने से मौके पर ही अरमान की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र