आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार के पास सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। रात साढ़े आठ बजे खबर मिली कि वह पल्थी-शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर वह घायलावस्था में मार्ग पर पड़े हैं। लोगों की सूचना पर ग्रामीणों के साथ परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस से इलाज हेतु फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद घायल को शाहगंज (जौनपुर) स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन वहां से भी चिकित्सक ने रेफर कर दिया। स्वजन द्वारा जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिए। लोग रात में ही लगभग एक बजे शव को थाना दीदारगंज लाए, जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
दो भाइयों में बड़े दिलीप यादव टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। पत्नी मनीता सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्ट-सुबास लाल