रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा ओवरब्रिज के पास एक सप्ताह पूर्व हुई दुर्घटना मंे घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। रानीकीसराय कस्बा निवासी विशाल 20 वर्ष पुत्र हरी सोनकर 10 जुलाई को दिन मंे घर से शहर मुख्यालय स्थित बहन रिंकी सोनकर 16 वर्ष को दवा दिलाने बाइक से गया था। दवा लेने के बाद यहां से शहर में स्थित ननिहाल गया वहां से वापस घर लौट रहा था। बेलइसा ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही मैजिक ने अनियंत्रित हो कर टक्कर मार दी। घटना मंे पीछे बैठी रिंकी छिटक कर दूर गिर गई जबकि विशाल ओवरब्रिज से नीचे चला गया। गंभीर रुप से घायलावस्था मंे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां विशाल की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। वाराणसी में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मृतक दो भाई दो बहन थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा