घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बहावनपुर गांव निवासी युवक बीते दिनों पैसे की लेनदेन के विवाद में बुरी तरह घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनदासपुर निवासी सुनील पासवान पुत्र मुन्ना पासवान रौनापार क्षेत्र के बनकटा बाजार में किराए के मकान पर रहता है। उसने बनकटा गांव निवासी गुड्डी सोनकर पत्नी धर्मेंद्र सोनकर को पचास हजार रुपए दिए थे। प्रार्थी बीते 18 जुलाई को पैसा मांगने गुड्डी सोनकर के घर गया तो उसी दौरान धर्मेंद्र सोनकर, हरेंद्र सोनकर और गुड्डी सोनकर द्वारा प्रार्थी सुनील पासवान के साले बहावनपुर गांव निवासी सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर भी दी गई थी और पुलिस ने मारपीट संबंधित धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया था। घायल युवक सोनू पासवान की इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम मौत हो गयी। यह खबर ज्यों ही परिजनों को लगी तो क्षेत्र में कोहराम मच गया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना पाकर मृतक के गांव बहावनपुर एसडीएम सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता, सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष रौनापार राम प्रसाद बिंद, कोतवाल जीयनपुर यादवेंद्र पाण्डेय, बिलरियागंज थानाध्यक्ष बसंत लाल, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। मृत युवक सोनू पासवान के परिजनों को शासन प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करने व आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *