मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव की मारपीट के दौरान हुई घायल महिला 68 वर्षीय शांति देवी पत्नी प्रहलाद यादव की इलाज के दौरान शनिवार देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मंेहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी प्रहलाद यादव की जमीन विवाद के चलते पट्टीदार हरिनाथ से पुरानी रंजिश चली आ रही हैं। इसी क्रम में 28 की सुबह मनोज यादव पुत्र प्रहलाद शौच से निवृत्त होकर वापस लौट रहा था, इसी बीच बांस हटाने की बात करते हुए पट्टीदार हरिनाथ पुत्र रामरुप, मनीता पत्नी हरिनाथ निवासी गौरा थाना मेंहनगर, आकाश यादव पुत्र विरेन्द्र निवासी बसीला थाना मेंहनगर तथा मनोज यादव पुत्र राम अवध निवासी ठुठवा थाना मेंहनगर जो पहले से घात लगाए बैठे थे, मोनू यादव पुत्र प्रहलाद पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, बीच बचाव करने आए पिता प्रहलाद, माता शांति देवी और भाभी लाली देवी को पट्टीदारों ने लाठी से पीटकर लहुलुहान कर दिया। घायलों को गौरा गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां शांति देवी की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात शांति की मौत हो गई। शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने पंचनामा भरकर भेज दिया। इस घटना के बाबत मृतका शांति देवी के पुत्र मोनू ने स्थानीय थाना में े चार लोगों पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि थाना प्रभारी/चौक इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतका शांति देवी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल पंहुचा गई है, जबकि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी