पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चाकू के हमले से घायल व्यक्ति की छठंे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पिपरहा दुलियावर गांव निवासी किशुनधारी पर दीपावली की रात पट्टीदारों द्वारा आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल किशुनधारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था जिसका वाराणसी में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह घटना के छठें दिन मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो परिजनों समेत सभी गमगीन हो उठे।
रिपोर्ट-बबलू राय