रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटिला हाईवे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल बाइक सवार की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे मंे लिया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा नैपुरा गांव निवासी अशोक कुमार 35 वर्ष पुत्र रामराज 13 अगस्त को आजमगढ जिला मुख्यालय गये थे। रात में बाइक से घर जा रहे थे। रानीकीसराय थाने के कोटिला हाईवे के पास अज्ञात वाहन की चपेट मंे आकर गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को दो पुत्री एक पुत्र है। मृतक पूर्व में जनसेवा केन्द्र चलाता था इन दिनो घर पर ही रहता था।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा