रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटिला के समीप नेशनल हाइवे पर दो बाइकांे की आपस में टक्कर से घायल एक बाइक सवार की उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मंे लिया। चौबेपुर थाना के मोहांव बाबतपुर निवासी बबलू 23 वर्ष पुत्र गोपाल वनवासी और यहीं का सुजीत 25 वर्ष पुत्र संजय वनवासी बाइक से थाना क्षेत्र के अनौरा गांव में रिश्तेदारी आये थे। मंगलवार की शाम पांच बजे वापस घर जा रहे थे। कोटिला के पास सामने से आ रही बाइक से दोनो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बबलू और संजय दोनो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। जबकि थाना क्षेत्र के अनौरा निवासी अर्जुन पुत्र छोटू मामूली रुप से घायल हुए। एंबुलेंस से दोनो घायलों को जिला अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया था जहां रात मंे बबलू ने दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा