पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
मनीष मोदनवाल 40 वर्ष पुत्र स्व.कृपा शंकर मोदनवाल निवासी जैगहां पोस्ट शेखूपुर अपनी दुकान का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। भारत पेट्रोलियम नसीरपुर के पास पहुंचते ही युवक के बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पीएचसी बिलरियागंज ले गई जहां से युवक को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा युवक को लेकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत युवक फास्ट फूड का ठेला लगाता था। तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पास तीन बेटी और एक बेटा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।
रिपोर्ट-बबलू राय