इंटर अंग्रेजी का पर्चा लीक होने से छात्र-छात्राओं में निराश
बलिया (सृष्टि मीडिया)। यूपी बोर्ड परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले मंगलवार को भी यहां हाईस्कूल संस्कृत का पेपर लीक होने की बात उठी थी। दिलचस्प यह है कि बलिया के नगरा इलाके में सबसे पहले पेपर आउट होने की सूचना मिली। मंगलवार सुबह की पहली पाली में हाईस्कूल संस्कृत विषय के पर्चा लीक होने की बात भी इसी इलाके से सामने आई थी। बताया जा रहा है कि रात में ही पेपर हल कर लिया जा रहा है और हल कापियाँ मुँहमांगें दामों पर बेचीं जा रही हैं। उधर, आजमगढ़ में भी पेपर लीक होने के कारण विद्यार्थियों में मायूस झलक उठी।
जिला कंट्रोल रूप में हड़कम्प
बतादें, फिलहाल बुधवार को दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी नया और पुराना पाठ्यक्रम की परीक्षा रद कर दी गई। परीक्षा रद होने के आदेश के बाद जिला कंट्रोल रूम में हड़कंप मचा रहा। पेपर लीक होने की सूचना के बाद दोपहर एक बजे माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय से 24 जिलों में परीक्षा रद करने के आदेश जारी हुए। इनमें बलिया के साथ पूर्वांचल के आजमगढ़ और वाराणसी जिले भी शामिल हैं। दोपहर के वक्त अचानक पेपर रद होने के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कम्प की स्थिति रही। सभी केंद्रों पर पेपर पहुँचाए जा चुके हैं। ऐसे में सभी केंद्रों को कॉल कर सूचना दी जाती रही। पेपर और कॉपियों को वापस संकलन केंद्र में जमा कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के लगभग 33 हजार छात्र पंजीकृत थे।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा