इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम पर शिक्षकों को दी गयी जानकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीबीएसई बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज द्वारा इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर को ट्रेनिंग का सेन्टर बनाया गया था। जहॉ आजमगढ़ के 54 सीबीएसई से सम्बद्व विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उनके आईटी विशेषज्ञ इस ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया। यह ट्रेनिंग सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर की प्रधानाचार्या रेखा सिंह जिन्हें वर्तमान में सीबीएसई बोर्ड ने आजमगढ़ का सिटी कोआर्डिनेटर बनाया है, उनके द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ सीपीएस मुबारकपुर के प्रबन्धक डॉ.आजाद अहमद खान, प्रधानाचार्य नियाजुददीन ने कोआर्डिनेटर रेखा सिंह, केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ की रूपरेखा विद्यालय के प्रधानाचार्य नियाजुददीन ने रखी। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, ़ की प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने इंटीग्रेटेड पेमंेट सिस्टम पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य े द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधों का रोपण भी कराया। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए प्रधानाचार्य नियाजुद्दीन ने सबका आभार व्यक्त किया एवं स्कूल प्रवंधक डा.आजाद अहमद खान ने बताया कि ऐसी कार्यशाला समय-समय पर सीबीएसई द्वारा करायी जानी चाहिए ताकि आजमगढ़ के सभी सीबीएसई से सम्बद्व विद्यालय को बोर्ड परीक्षा एवं अन्य कार्य सम्पन्न करने में आसानी हो।
रिपोर्ट-रामचन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *