छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों, पंचायती राज संस्थाओं, सार्वजनिक क्षेत्र में साइबर जागरूकता दिवस के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना अतरौलिया द्वारा मदियापार मोड़ स्थित डिजिटल कंप्यूटर, छितौनी स्थित एजुकेशन कोचिंग सेंटर समेत विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। एकडेमी के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया जिसमे उन्हें वर्तमान समय मे हो रहें सोशल मीडिया व आर्थिक साइबर अपराध के बारे में एवं उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया गया। त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व साइबर क्राईम रिर्पाेटिंग पोर्टल के बारे में भी बताया गया। साइबर जागरूकता दिवस पर छात्रों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराया गया तथा फ्रॉड से बचने की हिदायत दी गई। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए लोगो को जानकारी दी गयी। इस मौके पर थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी, उपनिरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक, योगेंद्र यादव, श्रील यादव, सीसीटीएनएस कास्टेबल अमित मौर्य, सीसीटीएनए कास्टेबल आकांक्षा वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *