साइबर क्राइम से बचाव की दी गयी जानकारी

शेयर करे

आजमगढ़ अतरौलिया (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं यंग दिल्ली के संयुक्त प्रयास से जिले के तीन ब्लॉक अतरौलिया, अहिरौला और कोयलसा के 15 विद्यालयों के 1702 बच्चों के साथ डिजिटल चौंपियन प्रोग्राम चलाया गया। जिसमे प्रत्येक विद्यालय से 100-100 बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
डिजिटल चौंपियन प्रोग्राम के अंतर्गत डिजिटल क्लास के चार भाग डिजिटल सुरक्षा, डिजिटल देखभाल, आनलाइन मौजूद जानकारी और इंटरनेट का सही इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाय, जिससे साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों से बचा जाय इसके बारे मे बच्चे स्वयं जागरूक तो हुए ही उसके साथ ही साथ अपने परिवार एवं पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य किया । यंग एवं ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के द्वारा विद्यालय के बच्चों से पोस्टर प्रतियोगिता करवाया गया जिसमे विद्यालय के नामांकित बच्चों द्वारा प्रतियोगिता मे बढ़ दृ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ल्स्।ब् एवं ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के द्वारा पुरस्कृत किया गया, एवं अन्य बच्चों को भागीदरी सर्टिफिकेट दिया गया, इसी क्रम मे आज ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कॉलेज बसहिया की छात्रा दिशा को 15 विद्यालय मे पहला स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष मे संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी के द्वारा टैबलेट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया इसके अलावा अंजना, निधी और आस्था मिश्रा को पुरस्कृत करते हुए अन्य बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम मे विद्यालय के समस्त अध्यापक, प्रधानाचार्य विकाश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अजीत सिंह के द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *