लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार की शाम को शहर स्थित एक मैरिज हॉल में सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान आजमगढ़ की अध्यक्षता में विधिक माप विज्ञान विभाग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों एवं अनुज्ञापियों के मध्य एक संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सभी 13 ऑनलाइन सेवाओं के विषय में सविस्तार जानकारी दी गई। व्यापारियों को अधिकाधिक रूप से इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों का सुझाव था कि इस प्रकार के संबंध में बैठक वर्ष में कम से कम 2 बार अवश्य करायी जाय। बैठक में अनुज कुमार प्रियदर्शी सहायक नियंत्रक, आलोक कुमार सिंह वरिष्ठ निरीक्षक, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा, सुवाल प्रसाद गौड़, मनोज कुमार बरनवाल, जयप्रकाश सेठ, प्रशांत अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद