अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव में नवरत्ना कंपनी द्वारा आयोजित पीएम प्रणाम कृषक संगोष्ठी का आयोजन एग्री जंक्शन सेंटर के संचालक प्रशांत सिंह के आवास पर हुआ। आज जब वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भेजी तो प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में कंपनी के रीजनल हेड अमित राय जैन, मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर अमित त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ अमित सिंह रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि किसानों को समर्पित यह कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य मकसद किसानों की खेती के मिट्टी को स्वस्थ रखना, फसलों का समुचित उत्पादन, खेतों में संतुलित खाद के मंत्र का प्रयोग करना, जैव उर्वरकों को बढ़ावा देना, नैनो डीएपी तथा नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि सरकार अंधाधुंध यूरिया का प्रयोग वर्जित कर रही है जिससे खेत की मिट्टी पथरीली होती जा रही है जिससे भविष्य में उत्पादन प्रभावित होगा इसके साथ ही साथ फसल के पहले खेत की तैयारी, बीजों का उपचार तथा खाद कि असली पहचान भी किसानों के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद