मेंहनगर/पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मेंहनगर के सभागार में कृषि विभाग आजमगढ़ के सौजन्य से एक कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं आत्मा योजना अंतर्गत किसान मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मेंहनगर रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.एलसी वर्मा द्वारा रवि फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। डा.रामकेवल यादव द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी गयी। सहायक विकास अधिकारी कृषि बृजेश कुमार मौर्य द्वारा श्री अन्न (मोटा अनाज) की खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुशवाहा द्वारा किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग से राणा संग्राम सिंह, अजीत, चंद्रशेखर, राम विनय पाल, राजेश, विजय कुशवाहा, प्रदीप सिंह सहित ग्राम प्रधान राम लखन, रामेंद्र कुमार, राजेश राय, राम तपेश, पप्पू यादव, प्रदीप कनौजिया, सदानंद पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी/बबलू राय