आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर स्थित एक होटल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा सीडीई प्रोग्राम आयोजित किया गया। आईडीए प्रेसीडेंट डा. आरडी मौर्या की अध्यक्षता में सीडीई आयोजित हुआ। सीडीई कार्यक्रम का आयेजन आईडीए सेक्रेट्ररी डा.पार्थ सारथी दीक्षित ने किया। इस कार्यक्रम में बीएचयू के वरिष्ठ डा.टीपी चर्तुवेदी और डा.आकाश बर्नवाल ने कई विषयों पर जानकारी दी और जनपद के डेंटल सर्जनांे को ज्ञान वर्धक जानकारी दी। जिससे कई डेंटल सर्जनो को विषय लाभ हुआ। इस कार्यक्रम के कन्वेनर डा. शान्त पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम सफल रहा। इस अवसर पर डेंटल सर्जन डा.अंकित अग्रवाल, डा.अनिल कुमार उपाध्याय, डा.अर्पित अग्रवाल, डा.हरिओम सोनी, डा.रितेश अग्रवाल, डा.अर्चना सिंह, डा.अतुल सिंह, डा.विवेक राय, डा.पवन राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार