रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चकमिलिन्दा प्राथमिक विद्यालय में भारत स्काउट गाइड का तीन दिवसीय समापन हुआ। इस दौरान बच्चों ने दैनिक जीवन से जुड़ी जानकारी का भरपूर प्रयोग किया।
प्रधानाध्यापिका अनिता साइलेंस ने बताया कि स्काउट गाइड प्राथमिक विद्यालयों में अनिवार्य भी कर दिया गया है। इसी के तहत तीन दिन का कैम्प प्राथमिक विद्यालय स्तर का लगा जिसमें भारत स्काउट गाइड के तहत बच्चों को व्यक्तिगत सफाई, आसपास की सफाई, कपड़े का रख रखाव, जूते की पालिश, प्रतिदिन एक सहयोग का कार्य को करने के बारे में बताया गया। लेडी कब मास्टर स्नेह लता भट्टी तथा सुमन लता राय लेडी कब मास्टर, डांस शिक्षा मित्र रीना मैम द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। अनीता साइलेस ने बच्चों को आपदा से बचाव तथा सर्प दंश से बचाव के बारे में भी बताया। तीन दिन के कैम्प मंे बच्चों में बहुत बदलाव आ गया। अनुशासन में रहना सीखा, अपनी बारी की प्रतीक्षा करना सीखा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा