अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मे आगामी लोकसभा चुनाव, आचार संहिता को लेकर अति संवेदन शील व संवेदन शील बूथों को लेकर बैठक की गयी।
बूढ़नपुर तहसील सभागार में एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद्र मौर्य के नेतृत्व मे गुरुवार को विधान सभा क्षेत्र में अचार संहिता व अति संवेदन शील बूथों व संवेदन शील बूथों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। इस दौरान तहसील क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र शहरी तथा ग्रामीण के बारे में भी दिशा निर्देश दिया गया तहसील क्षेत्र में शहरी 12 केंद्र व 26 बूथ हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 247 केंद्र व 374 बूथ है जिनका कुल योग 259 केंद्र व 400 बूथ, वही एक बूथ वाले मत देय स्थल 136 केंद्र 136 बूथ ,दो बूथ वाले मत देय स्थल 106 केंद्र 210 बूथ, तीन बूथ वाले मत देय स्थल 16 केंद्र व 48 बूथ, चार बूथ वाले मत देय स्थल 1 केंद्र व 4 बूथ बनाए गए है। आज चुनाव के संबंध में क्षेत्राधिकार, वीडियो, खंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक की गई है जिसमें सबको निर्देशित किया गया कि जैसे ही आचार संहिता लगते हैं पोस्टर और बैनर तुरंत हटाया जाए। संवेदनशील व अति संवेदनशील क्रिटिकल बूथों का चिन्हित किया गया है। साथ ही साथ सभी बूथों के स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सबको निर्देशित किया गया। इस मौके पर एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य, तहसीलदार अरुण वर्मा, सी ओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे, थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद