लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज में वाराणसी के दी हेल्थसिटी व दी न्यूरोसिटी के संयुक्त तत्वावधान में डाक्टर वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से ब्रेन सर्जरी तथा माइक्रोस्कोपी सर्जरी से संबंधित विभिन्न बीमारियों के सफल इलाज हेतु चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम तकनीकी की जानकारी देने हेतु एक चिकित्सा संगोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि डा.एसके सरोज, सचिव डा.पीके राय, संरक्षक डा. श्रीनाथ, डा.अनवर सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
दी हेल्थसिटी व दी न्यूरोसिटी के चेयरमैन वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. राकेश सिंह ने पूर्वांचल में अवेक ब्रेन सर्जरी के बारे में जानकारी प्रदान की। समाज के निर्बल लोगों के लिए दी हेल्थसिटी हॉस्पिटल, प्रत्येक शुक्रवार तथा दी न्यूरोसिटी प्रत्येक बृहस्पतिवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराता है। संस्थान में न्यूरो से संबंधित तथा अन्य रोगों के आधुनिकतम इलाज़ तथा सीटी एक्स-रे सहित अन्य जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
दी न्यूरोसिटी के न्यूरोसर्जन डा.अभिनव कुमार राय ने स्पाइनल ट्यूमर से संबंधित चिकित्सा पद्धतियों पर प्रकाश डाला। चेस्ट फिजिशियन डा. चंद्रशेखर ने छाती से जुड़ी बीमारियों, लक्षण एवं उनके इलाज के बारे में जानकारी प्रदान की। न्यूरो मनोचिकित्सक डा. निशांत ओहरी ने न्यूरोलॉजिकल व साइकोलॉजिकल समस्या एवं उनके उपचार के बारे में बताया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डा. शिवांगी श्रीवास्तव ने चिकित्सकों में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद