शिविर में मानसिक स्वास्थ्य पर दी गयी जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य बृहद शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर डॉ.एसडी खान के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा लालगंज नीरज तिवारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया तथा पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया।
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.एसडी खान ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से आबादी के सबसे कमजोर और वंचित वर्ग, को निकट भविष्य में न्यूनतम मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और उपचार की सुविधा मिले। विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी स्वास्थ्य की परिभाषा में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी शामिल करता है। मनोचिकित्सा सौरभ कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनएमएचपी) भारत में सभी व्यक्तियों को सुलभ और सस्ती मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 1982 में शुरू की गयी। एक सरकारी योजना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में तेजी से डिप्रेशन तनाव अनिद्रा या सुसाइड जैसी बीमारियां पनप रही हैं। इसके कई कारण है। नींद कम आना या बहुत ज्यादा सोना, उलझन घबराहट या बेचैनी, मन में उत्साह की कमी आदि। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि नीरज तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लोगों तक आसानी से पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है। यह सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि आज समाज के सबसे निचले स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर डॉ.शिवाजी सिंह, डॉ.अमरजीत यादव, डॉ.राजकुमार, बीपीएम शिवकुमार, चंद्रगुप्त मौर्य, विनोद गुप्ता, आशा, एएनएम, सीएचओ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *