फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रीमियर शाखा द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बैंक के उप प्रंचल प्रमुख सुनील कुमार भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सुनील कुमार भगत ने प्रीमियम शाखा खोलने के औचित्य को ग्राहकों को समझाया तथा प्रीमियम शाखा उन्नत बैंकिग सेवाओं और व्यक्तिगत वित्तीय समाधान प्रदान करने की सहूलियत के बारे में बताया। शाखा प्रमुख संदीप कुमार पटेल ने अपने सभी टीम सदस्यों का परिचय प्राप्त कराते हुए शाखा में कुछ चुनिंदा बैंकिंग उत्पाद एसबी एचएनआई, एसबी पीआरई, एसबी एसएएम, एसबी एसएमई के बारे में विस्तार से बताया। ग्राहक सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, प्रधान मुन्ना यादव, अमित यादव, बबलू यादव, रजत जायसवाल, रामलखन यादव, श्याम जायसवाल आदि रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय