संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेन्डरा में सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडेय के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय रहे। ऋषि कांत राय खंड विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी संजन सिंह ने कहा कि संकल्प यात्रा का मकसद है सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास पहुंच सके। सभी लोग योजनाओं का लाभ ले सकें। खंड विकास अधिकारी राजन राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं सबका लाभ हर पात्र व्यक्ति के पास पहुंच सके। सभी विभागों का स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग, बाल विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत राज विभाग, कृषि विभाग, रसोई गैस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टॉल, जल जीवन मिशन के तहत स्टार लगाकर व एलईडी वैन द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी। इस अवसर पर राममिलन, रामविलास सोनकर, संदीप अस्थना, शैलेश प्रजापति, रामभुवन, दुर्गा प्रसाद सिंह, संतोष गौड़, चन्द्रेश गुप्ता, मनोज यादव, सुजीत बरनवाल, महमूदुल हसन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव