लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अक्टूबर महीने में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक तथा संघन मिशन इंद्रधनुष 5 के तृतीय चरण के सफल संचालन के लिए लालगंज में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित होने की जानकारी प्रदान की गई।
बताया गया कि इसके सफल संचालन के लिए सभी विभागों का समन्वय अति आवश्यक है, ताकि संचारी रोग पर रोक लगाई जा सके। बैठक में सुनिश्चित किया गया कि सभी विभाग अपना माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। माह जुलाई में हुए संचारी एवं दस्तक अभियान का फीडबैक साझा किया गया तथा इस अभियान में उन सारी कमी को दूर करना सुनिश्चित किया गया। लिस्ट गांव वाइज शेयर की गई। बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष 5 का तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें शून्य से 5 साल तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिनका टीकाकरण किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया है। इस अवसर पर एसडीएम एसएन त्रिपाठी, रूपेंद्र प्रसाद, जितेंद्र बहादुर, डॉ.एसके शुक्ला, ऊषा सिंह, राजेश कुमार सिंह, मंजू सिंह, विमला देवी, अंकित श्रीवास्तव, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद