लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। देवगांव कोतवाली के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार वर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, महिला कांस्टेबल सुषमा यादव तथा प्रियंका कुशवाहा द्वारा साइबर सेल एवं उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को लैंगिक अपराध के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
वक्ताओं ने कहा कि अगर महिलाओं और बालिकाओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो वह सरकार द्वारा प्रदान किए गए निःशुल्क नंबरों पर डायल करें, उनको पूरी सहायता प्रदान की जाएगी तथा उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। वक्ताओं ने कहा सरकार महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इस अवसर पर पूनम कनौजिया, रीता देवी, संध्या, कमलेश, अभिषेक चौरसिया एवं थाने से हेड कांस्टेबल नवीन कुमार वर्मा के साथ अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद