आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरिऔध कला केंद्र में शनिवार को दानवीर भामाशाह का जन्म दिवस व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान व्यापारियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई, तो वहीं ज्यादा टैक्स जमा करने वालों को सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू कराना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण युवरा नौकरी की तलाश में देश एवं विदेश जाने के लिए बाध्य होते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा प्रदेश के औद्योगिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। पूरे विश्व से विभिन्न कम्पनियों को प्रदेश में लाकर अपना उद्यम लगाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिणाम यह कि विगत वर्षांे में यहां नए इन्वेस्टमेंट में उप्र शीर्ष स्थान पर है। सरकार द्वारा कानून का शासन प्रदेश में लागू करने के लिए पूरे शिद्दत के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि किसी भी उद्यमी/व्यापारी को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। कहा कि जहां सरकार व्यापारियों/उद्यमियों से टैक्स लेने की व्यवस्था करती है, वहीं उनके लिए कल्याण की भी विभिन्न योजनाएं संचालित करती है और हमारा प्रयास होता है कि उन योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर लागू करें।
उपायुक्त प्रशासन राज्यकर धीरज कुमार राय ने जीएसटी पंजीयन, टैक्स फाइल करने, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया।
उद्योग विभाग से विवेक राय ने एमएसएमई एवं इन्वेस्टर समिट के बारे में उद्यमियों/व्यापारियों को जानकारी दी। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम/निवेश मित्र व्यवस्था लांच किया गया है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत नैतिक टिबड़ेवाल (प्रियंका साड़ी सेन्टर, हर्रा की चुंगी), श्रीमती ऊषा देवी (सर्वश्री स्वीटी स्वीट हाउस) एवं मुखराम मौर्या (मौर्या बीज भण्डार) के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक वितरित किया। ईस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर (हीरो मोटरसाइकिल) चकला पहाड़ापुर, भोला प्रसाद दीप आटो ट्रेडर्स हरबंशपुर को वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने पर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र के इन्वेस्टर्स हेतु चयनित उद्यमियों मो. हासिम आईए आटोलिंक्स प्रालि, फतेह सिंह टोरेन्ट गैस प्रालि एवं आनन्द शेखर जेनेक्स ग्रेन्स प्रालि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तपस्या क्रिएटिव स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना एवं नृत्य व धोबिया लोकनृत्य सहित कई प्रस्तुतियां दी गईं। डीएम व सीडीओ ने भामाशाह की जीवन यात्रा से संबंधित अभिलेखों की प्रदर्शनी, ओडीओपी के अन्तर्गत लगाए गए ब्लैक पाटरी एवं साड़ी, आचार/मुरब्बा के स्टाल का अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राज्य कर, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, व्यापारी बन्धु/उद्यमी एवं अधिक संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल