ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव में बड़ौदा यूपी बैंक नंदना शाखा द्वारा नाबार्ड एवं बड़ौदा यूपी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह, ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन पकरडीहा पर किया गया। अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की। मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक आशुतोष सिंह रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार एवं बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड, पशु लोन, मछली पालन सहित सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के विषय में शाखा प्रबंधक ने विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि जो भी कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं भले ही छोटी जोत के हैं अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि बैंक कभी भी किसी ग्राहक से एटीएम कार्ड का नंबर सीवीवी नंबर ओटीपी नंबर आदि नहीं पूछता है। कोई फोन करके आपसे पूछे तो न बताएं। इससे वित्तीय फ्रॉड को रोका जा सकता है। इस मौके पर संत विजय सिंह, दयाराम वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, रमजान, बशीर अहमद, राम विनय, सुजीत सिंह, विवेक सिंह, राजू गुप्ता, राकेश सिंह, रामदींन प्रजापति, शब्बीर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *