बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के सरैया ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
विकसीत भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही जो लोग पात्र हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उन्हें लाभ देने के लिए उत्प्रेरित भी किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगा करके सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई जिसमें पीएम सम्मान निधि पीएम आवास मुख्यमंत्री आवास शौचालय विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सहित अनेक योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के रूप चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने बताया कि देश व प्रदेश की सरकार हमेशा से समाज के सबसे ग़रीब लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है मैं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं गौरा हार्डाे के महाप्रधान प्रतिनिधित्व अंकित गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का बखान किया कार्यक्रम के आयोजन खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कुछ किसानों को खतौनी वितरित की गई कुछ किसानों को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र कुछ पत्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनके आवास की चाबी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हौशिला प्रसाद, पंकज, वीडियो पंचायत अमरजीत सिंह, अमरनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, कमलेश, आशीष, गंगा, दीपक सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह