किसानों को दी गई गन्ने की खेती की जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के मीरपुर, पकरडीहा, लोहरा आदि गांवों में गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन सठियांव चीनी मिल के महाप्रबंधक डॉ. नीरज वर्मा के नेतृत्व में किया गया। किसानों को गन्ना की खेती के विषय में विस्तार से बताया गया। महाप्रबंधक ने किसानों से कहा कि अपना गन्ना कोल्हू क्रशरों पर औने-पौने दामों पर न बेचें। चीनी मिल समय से चालू की जाएगी इसलिए गन्ना चीनी मिल को ही भेजें। इससे जहां उनका बेसिक कोटा बढ़ेगा तो चीनी मिल को भी पर्याप्त गन्ना उपलब्ध होगा। मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना नकदी फसल है। सह फसली खेती के रूप में आलू ,चना, सरसों आदि के साथ इसकी बोआई कर किसान दोहरा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल समय से चालू की जाएगी अपनी समिति से पर्ची प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई कर आपूर्ति करें, क्योंकि पहले कटाई होने पर फसल सूखेगी और उसकी खरीद चीनी मिल द्वारा कत्तई नहीं की जाएगी।
इस दौरान किसानों ने समिति से पर्ची, गन्ना मूल्य का समय से भुगतान न होने आदि बी बात रखी। गोष्ठी के बाद जनपद की सीमा के गन्ना क्रय केंद्र पकरडीहा, अमड़ी आदि का अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। गन्ना पर्यवेक्षक हरिश्चंद्र यादव, उमाकांत मिश्रा, गुड्डू सिंह, रामप्रवेश शुक्ला, छोटे लाल यादव, मूलचंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *