लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन के कठौनी ठकठउवा पहुंचने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं आयोजित की जा रही है। यदि किसी प्रकार की किसी को समस्या हो तो वह कार्यक्रम में पहुंचकर मौजूद कर्मचारीयों तथा अधिकारियों से अपनी समस्या का निदान करा सकता है। इस अवसर पर किसान सम्मन निधि के लाभार्थी जंग बहादुर, पप्पू व सुखदेव को किसान सम्मान निधि की पात्रता प्रदान की गई। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों दुर्गावती पुष्पा अंतिमा तथा नीरज को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पूर्व ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप सरोज, सेक्रेटरी सुधीर कुमार, एडीओ एजी प्रदीप यादव, एडीओ कोआपरेटिव राजकुमार बत्रा, सेक्रेटरी सुधीर कुमार, घनश्याम मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद