लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को विकासखंड लालगंज के करिया गोपालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन से उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
मुख्य रूप से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास, घर घर जल नल योजना, गरीबों के लिए उज्ज्वला गैस योजना, गरीबों के इलाज हेतु 5 लाख का आयुष्मान कार्ड योजना, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा किसान सम्मन निधि योजना, गरीबों के लिए जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, गरीबों के हित में निरूशुल्क राशन योजना, बुजुर्गों को पेंशन अभियान योजना, गांव गांव में डिजिटल क्रांति नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एडीओ कापरेटिव राजकुमार बत्रा, एडिओ ऐजी प्रदीप यादव, सेक्रेटरी सुधीर कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रजनीकान्त त्रिपाठी, मिथलेष सिंह, ग्राम प्रधान सन्तोष यादव आदि उपस्थित रहे। दो लाभार्थियों नीरज मौर्या, विकास मौर्या को आवास की चाभी प्रदान की गयी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को सरकारी सब्सिडी पर यूरिया व डीएपी उपलब्ध कराई जा रही है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की तारीफ की गई। इस अवसर पर 17 विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद