ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को विकास खंड लालगंज के रसूलपुर दुधरा ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैन से उपस्थित सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत गया।
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास, घर-घर जल नल योजना, गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना, गरीबों के इलाज हेतु 5 लाख का आयुष्मान कार्ड योजना, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा किसान सम्मान निधि योजना, गरीबों के लिए जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, गरीबों के हित में निशुल्क राशन योजना, बुजुर्गों को पेंशन अभियान योजना, गांव गांव में डिजिटल क्रांति नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा किसानों को सरकारी सब्सिडी पर यूरिया डीएपी उपलब्ध कराना इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर 17 विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। शिवांगी आराधना अदिति व प्रीति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कान्हा छोड़ दे कलाई की सोनाली व मिथिलेश ने प्रस्तुति दी। प्रेम रतन धन पायो पीहू व शिवांगी ने प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओम प्रकाश सिंह, राजकुमार बत्रा एडीओ कोऑपरेटिव, एडीओ आईएसबी दीपक कुमार सिंह, एडीओ कृषि प्रदीप यादव, अवधेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, डॉ रामनयन, ग्राम प्रधान शिव बदन यादव उर्फ पप्पू यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी लालमन यादव, रोजगार सेवक वीरेंद्र यादव, खाद्य रसद विभाग से रतन गुप्ता, शिल्पी पाल सीएचओ सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *