पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत मानपुर-चांदपुर ग्राम सभा तथा हरखपुर-गागेपुर गांम सभा एवं गोसडी-बसिला ग्राम सभा तथा सेठारी-भैसोड़ा ग्राम सभा में बुधवार को दिन में लगभग दस बजे से पांच बजे तक दो-दो टीम बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारीयों द्वारा चौपाल का आयोजन कर किसानों और ग्रामीणों को शासन की चल रही योजनाओं के बारे जानकारी दीा
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलरियागंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में ऋषिकेश दुबे व शशिकांत राय रहे। क्षेत्रीय पदाधिकारी नवीन राय एवं ग्राम प्रधान शिव बदन राम तथा ग्राम प्रधान प्रमोद चौहान और ग्राम प्रधान संत राज यादव तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी प्रधानों ने अपने-अपने ग्राम सभा में मुख्य अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया। सभी ग्राम सभा में मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया।ग्राम प्रधान प्रमोद चौहान द्वारा हरखपुर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सत्येंद्र राय जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया और शिव बदन राम द्वारा मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध के प्रबंधक श्री श्रवण कुमार राय जी भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा लोगों को सभी विभागों की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, जिसमें आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न ,आवास , किसान सम्मान निधि, विधवा और वृद्धा पेंशन योजना, पशुधन विभाग, कृषि से संबंधित सारी चीजों की जानकारी दी गई। इस मौके पर पशुधन विभाग से डा. सत्येंद्र जी उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव में लग रही चौपाल से सरकारी योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उक्त अवसर पर चारों ग्राम वासियों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और वंचितों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एडीओ पंचायत राम आशीष सिंह ने किया। ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन शर्मा का चारों ग्राम सभा में विशेष योगदान रहा तथा भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं में वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र राय उर्फ़ महंत राय,सूर्य प्रकाश मिश्रा, कृपा शंकर राय, रामनयन राय,तेज प्रताप सिंह (सिंम्पू), जगतपाल सिंह, केदार मिश्रा,श्रवण यादव , संतोष शर्मा,राजेश पांडे, अदालती पासवान आदि सैकड़ो पुरुष महिला भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय