आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर निदेशक अभियोजन भानू प्रताप पाण्डेय, प्रभारी संयुक्त निदेशक शमशाद हसन व अभियोजन अधिकारी विपिन चन्द्र भाष्कर द्वारा महिला थाने में गुरुवार को आयोजित सेमिनार में तीन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें 35 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बताया गया कि अपराध नियंत्रण के लिए तीन नए आपराधिक कानून लागू किए गए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों पर सख्ती और कठोर सजा का प्रावधान किया गया है। उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को नए कानून व महिला सम्बन्धी अपराध, लम्बित विवेचनाआंे को त्वरित गति से निस्तारण करने व मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार