अभिभावको को दी गयी नई शिक्षा प्रणाली की जानकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में अभिभावक-शिक्षक मिंटिग का आयोजन समपन्न हुआ, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक अभिभावक उपस्थित हुये।

विद्यालय में आज की मिटिंग का मुख्य उद्देश्य अभिभावको को नई शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत भाषा एवं गणित की जानकारी दी गई। जिसके तहत एचपीसी में अभिभावक एवं शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी है जिसके बारे में बताया गया। विद्यालय ने अपना स्कूल ऐप अभिभावकों के साथ साझा किया। जिसके तहत छात्र-छात्राओं के कक्षा उपस्थिति, होम वर्क, परीक्षाफल की जानकारी, नोटिस, माह की छुटटीयॉ इत्यादि की जानकारी आसानी से अभिभावकों के साथ साझा की जा सकती है। विदेशों और अपने घर से दूर रहने वाले अभिभावक को अपने वार्ड की शैक्षिक विकास की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
अभिभावकों को यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की जानकारी सत्र 2024-25 की भरी जा रही है। जिसके लिए वे अपने वार्ड के सही दस्तावेज जमा करा दें ताकि जिसमें भविष्य में किसी तरह का कोई भी कठिनाई का सामना करना पड़े। आगामी सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविघियों में भाग लेगंे। विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खॉ, चेयर पर्सन तरन्नुम खानम, प्रबन्धक, नवाज अहमद खॉ व डॉ आजाद अहमद खॉ एवं प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सभी अघ्यापकों को बधाई दी।
रिपोर्ट-रामचन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *