फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला रवि गोष्ठी का आयोजन कृषि वैज्ञानिक कोटवा डॉ.रसूल अहमद, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ डॉ.महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
किसानों को एडीओ एजी फूलपुर चन्द्रकेश यादव ने जैविक खेती व इसके होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान में चल रही फार्मर रजिस्ट्री के बारे में भी बताया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.रसूल अहमद ने किसानों को रवि की फसलों के बारे विस्तार से जानकारी दी। बीज का चुनाव, खेत की तैयारी, बुआई का उचित समय, उर्वरक छिड़काव का समय, कीट रोगों के बारे में जानकारी दी। प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ डॉ.महेंद्र सिंह ने जैविक खेती, गाय के गोबर से पैदावार बढ़ाने, शुद्धता आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर रामनाथ यादव, एसएमएस मोतीलाल, अमित कुमार, रत्नेश विन्द, विजय यादव, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, मोहित यादव, प्रदीप कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय