लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लखनऊ की नुक्कड़ नाटक टीम ‘रंग क्रांति’ द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक लालगंज के प्राथमिक विद्यालय लालगंज, भीरा चौक और कंपोजिट विद्यालय मसीरपुर में डीबीटी, दीक्षा ऐप तथा स्विफ्ट ऐप के संबंध में नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
विदित हो कि डीबीटी के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग तथा स्टेशनरी आदि के लिए 1200 रुपए सीधे अभिभावकों के खाते में सरकार द्वारा प्रेषित किया जाता है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए दीक्षा ऐप का प्रयोग अभिभावक एवं अध्यापक करते हैं। इस अवसर पर शिव प्रकाश वर्मा, संजय मिश्रा, रानू, आदित्य, अंकित यादव ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, एआरपी आलोक कुमार केसरी, प्रधानाचार्या मंजू लता राय, शारदा देवी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद