एनसीसी कैडेटों को दी गयी अग्निवीर योजना की जानकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-312 के अंतर्गत सोमवार को एआरओ सेंटर वाराणसी से आये हवलदार ज्ञानेंद्र कोच ने कैडेटों को अग्निवीर भर्ती योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की और उनकी शंकाओं का समाधान किया।
वहीं दूसरे सेशन में यातायात विभाग से पहुंचे यातायात उपनिरीक्षक जयशंकर सिंह ने कैडेटों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति उन्हें जागरूक किया और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए भी उत्साहित किया। कैम्प कमाण्डेन्ट की तरफ से आये हुए वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कैम्प कमाण्डेन्ट ने बताया कि लगभग 500 की संख्या में शिविर में प्रतिभाग किये बच्चों ने शासन की महत्वपूर्ण अग्निवीर योजना के लाभों को जाना है और योजना के आने के बाद 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कई कैडेट्स अग्निवीर में चयनित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं कैम्प में रोड सेफ्टी के नियमों से जागरूक होकर यातायात सुरक्षा के प्रसार में भी ये कैडेट्स समाज में संदेशवाहक के कार्य में भी स्वैच्छिक सेवायें प्रदान करेंगे। दोनों कार्यक्रमों का संचालन डीएवी पीजी कॉलेज के एएनओ ले. डॉ.पंकज सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *