किसानों पर तनी इंद्रदेव की भृकुटी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के किसानो पर इंद्रदेव की भृकुटी तनी हुई है। बारिश न होने से किसानों के धान की रोपाई बाधित है। जिनके पास निजी साधन हैं वे तो किसी तरह रोपाई कर ले रहे हैं मगर जिनके पास साधन नहीं है वे ऊपर आसमान की तरफ टकटकी लगाये बैठे हैं।
फूलपुर तहसील क्षेत्र का किसान बरसात न होने से धान की रोपाई करने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। किसानों का कहना है कि मानसूनी बारिस नहीं होगी तो धान की फसल में डीजल पम्पिंग सेट से कितना पानी चलाया जा सकता है। एक बार किसी प्रकार पानी चलाकर धान की रोपाई कराई जा सकती है पर वर्षा नहीं हुई तो कितना पानी चलाया जाएगा। धान के खेत में पानी नहीं होगा तो घास भी जकड़ जाएगी। ऐसे में सिर्फ परेशानी ही परेशानी होगी। खेतो में नमी नहीं, पानी चलाकर चैनल या रोटावेटर चलाने पर टैªक्टर के टायर में मिट्टी पकड़ रही है और धान की रोपाई के बाद दूसरे दिन खेत का पानी सूख जा रहा है। मानसूनी बरसात से भूमि में नमी हो जाती है खेत में खर पतवार नहीं आते और पौधा ब्यास करता है। धान की फसल सिर्फ ट्यूबवेल चलाकर धान पैदा नहीं किया जा सकता। क्षेत्र के किसान मनीष, जुम्मन, सन्तोष सिंह, राधे, मो.अनवर, इमरान आदि का कहना है कि दिल्ली, लखनऊ, सुल्तानपुर में वर्षा अच्छी हुई है। एकाध दो दिन में मानसूनी वर्षा यहां भी होगी। खेत में पूरी नमी हो जाएगी तो रोपाई की जाएगी, अभी रोपाई पिछड़ी नहीं है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *