फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम के हरे-भरे फलदार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जोरों पर है। वन विभाग के दरोगा मौके पर पहुंचकर पेड़ मालिक के ऊपर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
एक ओर जहां राज्य सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपये पौधे लगाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफिया खुलेआम हरे पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर गांव के समीप 2 से 3 आम के फलदार पेड़ों को लकड़ी माफिया द्वारा काटा गया। पेड़ की डाल, झंकार, पत्ती मौके पर छोड़कर आम की लकड़ी उठा लें गये। लकड़ी माफिया अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कटाई कुछ समय से लगातार हो रही है। आम के पेड़ इस समय फलों से लदे हुए हैं, लेकिन माफिया को न पेड़ के फल से मतलब है, और न ही पर्यावरण प्रदूषण से। उन्हें सिर्फ कीमती लकड़ी से मतलब है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव