अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छठवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मेहियापार में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में सभा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि पहले जब विश्व मंच पर भारत बोलता था, तो बाकी देश के लोग उठकर चले जाते थे, लेकिन आज विश्व स्तर पर भारत की पहचान बनी है। सभी देशों के लोग भारत को सुनना चाहते हैं।
पैर में चोट लगने के कारण मंच पर बैठकर अपने लगभग 20 मिनट के संबोधन में रक्षामंत्री ने कहा कि पहले अमेरिका, जापान और रूसके प्रतिनिधि बोलते थे तो उनकी बातों को लोग बड़े गौर से सुनते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में परिस्थितियां बदली हैं। आज दूसरे देशों के लोग इंतजार करते हैं कि भारत कब बोलेगा। कहा कि यूक्रेन और रूस के युद्ध में वहां रह रहे 22 हजार विभिन्न पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्रों के अभिभावकों ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है, उन्हें भारत वापस बुलाया जाए। इस पर प्रधानमंत्री ने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बात की और साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रोक दिया गया। 22000 भारत के छात्र तत्काल भारत प्लेन से वापस बुलाए गए। कहा कि हम जनता की आंखों में धूल नहीं झोंकते, बल्कि आंख में आंखें डालकर काम करने वाले लोग हैं। 25 करोड़ लोगों को मोदी जी के नेतृत्व में गरीबी रेखा से ऊपर निकाला गया। भारत की अर्थव्यवस्था बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। कोरोना काल से बड़ा संकट आज तक नहीं आया, लेकिन उसको भी हमने पार किया और मोदी जी के नेतृत्व में अपने ही देश में वैक्सीन बनाकर खुद के देशवासियों को लगवाया और 100 देशों को हमने वैक्सीन देने का भी काम किया। कहा कि सपा मतलब समाप्त पार्टी, हाथ का पंजा अपना हाथ खो चुका है, तो हाथी का हौसला पस्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास लेकर आज आगे बढ़ रही है।
इस दौरान प्रत्याशी नीलम सोनकर नले गदा और लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने तलवार देकर रक्षामंत्री का स्वागत किया, तो प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। दूसरी ओर बड़ी देर से राजनाथ की हाथ से बनाई तस्वीर लेकर खड़े एक युवक पर जैसे ही राजनाथ की नजर पड़ी, तो उन्होंने मंच पर बुलाकर उसके साथ फोटो खिंचवाई। आंसू जायसवाल ने शंख बजाकर राजनाथ का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने मंच से नाम पूछकर उन्हें भी धन्यवाद दिया।
मंच पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के नरेंद्र सिंह, एमएलसी रामसूरत राजभर, सांसद संगीता आजद, पूर्व अध्यक्ष जयनाथ सिंह, विनोद राय, हरीश तिवारी, रणविजय चौहान, प्रेमनारायण पांडेय, प्रशांत सिंह, कन्हैया निषाद, रविंद्र प्रताप सिंह, विनोद राजभर, घनश्याम पटेल, ध्रुव सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद