अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में बुधवार को अतरौलिया में हुई चुनावी सभा में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को बिना दूल्हे की बरात करार देते हुए कहा कि राम को भगवान के रूप में सबसे पहले निषाद राज ने पहचाना। इसके पहले राम को भगवान के रूप में कोई नहीं पहचाना था।
उस समय भगवान राम और निषाद राज की मित्रता दुनिया देखी थी और अब यह एक समय है जिसमें निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की मित्रता दुनिया देखेगी। संजय निषाद ने कहा कि 30 सालों तक निषाद समाज को सपा के लोगों ने सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग किया।
निषाद समाज को योगी और मोदी के नेतृत्व में जो सम्मान मिला है उसको निषाद समाज कभी भूल नहीं सकता। निषादों का हक मोदी और योगी ने तमाम योजनाएं चला करके दिया है। सपा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल की बटन दबेगी तो तलवार के दम पर लोग त्योहार मनाएंगे और कमल की बटन दबेगी तो विचार और व्यवहार से त्यौहार मनाया जाएगा। नारा दिया कि निषाद-निषाद में भेद नहीं, पंजा साइकिल की खैर नहीं।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जब आप लोगों की बदौलत केंद्र व प्रदेश में सरकार बनी थी तो हमारी दोनों ही सरकारों ने मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज जो देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है इसकी पूरी दुनिया में हलचल है। 400 पार नारे के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन को पसीना आ रहा है। मोदी जी ने एक नारा दिया था कि न खाऊंगा ना खाने दूंगा जिसका नतीजा है कि आज कितने लोगों की आलमारी से नोट निकल रहा है और वह लोग जेल भी जा रहे हैं। संचालन हरीश तिवारी ने किया। इस मौके पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, नीरज तिवारी, सुनील पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, विक्रम बहादुर सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, आनंद तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद