आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ मंे दो दशक से निर्दल प्रत्याशियों का दबदबा रहा है। निर्दल प्रत्याशी के इतनी लोकप्रियता रही कि चुनाव में जीत भी दर्ज की।
नगर पालिका परिषद चुनाव में सभी पार्टियां अपना अपना प्रत्याशी उतारती हैं लेकिन पिछले दो दशक से आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के चुनाव में निर्दल प्रत्याशियों का दबदबा रहा है। 2007 के नगर पालिका परिषद के चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने के कारण निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल कर चुनाव मैदान में आये थे। जनता के बीच उनकी पकड़ व लोकप्रियता के कारण आजमगढ़ की जनता ने उन्हे भारी बहुमत से जीत दर्ज करायी। उनके अलावा कई निर्दल प्रत्याशी भी चुनाव मैदान रहे। 2012 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रही इन्दिरा देवी जायसवाल ने जीत दर्ज की थी। 2017 के नगर पालिका परिषद का चुनाव काफी दिलचस्प रहा इस चुनाव में सपा भाजपा कांग्रेस व बसपा ने अपने अपने प्रत्याशियों को चुनाव में मैदान में उतारा था लेकिन आजमगढ़ की जनता ने सभी पार्टियांे के प्रत्याशियों को नकार दिया था। यहां की जनता ने दो निर्दल प्रत्याशियों को काफी संख्या में मतदान किया था। चुनाव परिणाम में निर्दल प्रत्याशी रही शीला श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी तथा दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव रहे। यहां की जनता ने दोनों निर्दल प्रत्याशियों पर अपना विस्वास जताया था।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव