फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत फूलपुर से अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ़ चुट्टूर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित कर बुधवार को किया गया। इस मौके पर नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में नगर की सेवा करता था करता हूं और करता रहूंगा, फूलपुर की जनता ने आशीर्वाद दिया तो एक एक नए उत्साह के साथ जन सेवा में समर्पित रहूंगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ राजनितिक लोगों द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता को खण्डित कर राजनितिक लाभ लेने की मंशा पनपा रहे है लेकिन आपसी प्रेम भाईचारा के बदौलत उनकी दूषित मानसिकता, मंशा को कामयाब नही होने दिया जाएगा एकता के साथ विकास परियोजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। भाजपा से अभी तक जुड़े रहे साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के विरूद्ध निर्दल प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे राजेश कुमार चुट्टुर ने कहा कि भाजपा ने अच्छे अच्छे बड़े नेताओं का टिकट काट दिया जिसके चलते मुझे उम्मीद छोड़ निर्दल प्रत्याशी के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में आना पड़ा, आपार जन समर्थन से मैं यह चुनाव जीत रहा हूं। इस अवसर पर डा राशिद मो शाहिद, दशरथ हलवाई, सुहेल अहमद, धर्मराज, मुन्ना मोदनवाल रफीक फूलपुरी, मिथिलेश हलवाई, सोहन जायसवाल, गिरीश जायसवाल, अजय गुप्ता, राजीव यादव, शाहनवाज, जोखू, सुनील सोनी, गोगा भाई, मुन्ना सोनी, इब्राहिम, मो मंजूर, मो हेलाल, रियासत, सोनू पांडेय, विजय जायसवाल, दीपक, प्रदीप सेठ, विमलेश सोनकर, रजनीश पांडेय, सुरेश सोनकर, आनंद मधेशिया, अर्जुन, मनीष प्रजापति, मनोज, सुरेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।