जनपद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस पर मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी।
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डलायुक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद आयुक्त सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तथा हरिहरपुर घराने के मोहन मिश्र द्वारा राष्ट्रगीत व कजरी की प्रस्तुति दी गयी। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना का पालन करते हुए अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करना चाहिए। आजादी के बाद से देश की तरक्की में सभी लोगों का योगदान है। अपर आयुक्त ने कहा कि भारत 200 साल तक अंग्रेजो का गुलाम रहा। 100 तक ईस्ट इंडिया कम्पनी का तथा 90 साल तक अग्रेजों का गुलाम रहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने काफी मेहनत और कठिन श्रम के बल पर इस देश को आजाद कराया। 1947 में देश आजाद होने के बाद लगातार प्रगति कर रहा है। इस देश की तरक्की में इस देश के सभी लोगों का योगदान है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण एवं राष्ट्रगान किया। इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद दिनेश लाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्वागत गीत, नृत्य और देशभक्ति गीतों से हुई। छात्र काउंसिल ने मार्च पास्ट करते हुए ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात उनका अनुसरण करते हुए प्रत्येक हाउस (वर्ग) के छात्रों की टीम ने भी ध्वज को सलामी दी।
इसी क्रम में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवाज़ अहमद खान द्वारा झंडारोहण से हुआ। इस अवसर पर चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रधानाध्यापिका रेखा सिंह, सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया।
इसी क्रम में नगर स्थित चकला पहाड़पुर स्थित स्व.कामरेड कतवारू राम गोड़ के आवास व पूर्व बाल श्रम विद्यालय में ध्वजारोहण लेवर इंस्पेक्टर शशि कान्त पाण्डेय ने किया। समाज सेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि 15 अगस्त को हम आजादी का महोत्सव मनाते हैं। उन स्वतन्त्रता सैनानियों को याद करते है जिन्होनें देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की बलि दे दी। संचालन कैलाश प्रसाद गोड़ ने किया। इस अवसर पर जोखू साहू,, राजेश गोड़, नामी चिरैयाकोटी जूलफेखार बेग, राजेन्द्र जायसवाल, पिन्टू गुप्ता, मनोज खेतान्त, लक्ष्मण गोड़, राजू गोड़, रामजनम यादव, भोला यादव, जय प्रकाश यादव, मुन्नू यादव, जगदीश यादव समाचार यूनियन अध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश दूबे, उज्ज्वल वर्मा, भगवान प्रसाद एडवोकेट, रामचन्द्रर यादव, सुनीता गोड़, अन्जू साहू, वन्दना निगम, ऊषा गोड़, मीरा सिंह, रिना निगम, जूली देवी, सुनीता शर्मा, रेशमा बानो, रजिया खातून, रूबी खान आदि उपस्थित थे।
इसी क्रम में सद्भावना हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, सद्भावना इण्टर कालेज, सद्भावना कालेज आफ फार्मेसी तथा गजाधर गुरुकुल नन्हकूदास महाविद्यालय डीगुरपुर, में संरक्षक एवं संस्थापक धर्मू प्रसाद यादव एवं चेयरमैन मनीष यादव व कैलाश यादव बब्लू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्र गान के बाद आज़ादी के लड़ाई में अमर शहीदों के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर अमन कुमार सिंह, अजय अकेला, राम प्यारे यादव, रामजीत यादव बिरबल राम, लाल बहादुर चौरसिया आजम अकील यादव, गंगा, गुंजन, मुकेश गुप्ता, बरना अंजली कुमारी, अंतिमा चतुर्वेदी, शालिनी आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में मदरसा इस्लामिया जाफरपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाबू त्रिवेणी सिंह, राम बहादुर सिंह पूर्व प्रधान, रामबचन यादव पूर्व सभासद, मिर्जा हकीम बेग, फेरू राम, सुहेल शाह, मिर्जा नसीम बेग, मुर्तुजा अली, वहाब अहमद, कुर्बान अली, सलाहुद्दीन शाह, अजमल, अबू तालिब सेठ, भुट्ठू सेठ, रामआसरे प्रधान, राजेंद्र यादव, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में लछिरामपुर, शिव मंदिर के पीछे स्थित रेडी टू स्प्राउट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा नन्हा-मुन्ना राही हूँ गाना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों को अमर शहीदों के रूप में दर्शाया गया। महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आज़ाद सुभाष चन्द्र बोस, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, फौज़ी आदि के पोशाक में इन बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
इसी क्रम में शहर स्थित मदर ब्यूला क्रिश्चियन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक जयवंत ब्राडवे ने ध्वजारोहण किय तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधु सिंह, शामिलनी सिंह, जस्सी चरन, रंजना, वंदना, शकुंतला, सुषमा, कुसुम, सुमन, आंचल, रूचि, रिद्धि आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *