आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस पर मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वजारोहर किया इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी।
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डलायुक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद आयुक्त सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तथा हरिहरपुर घराने के मोहन मिश्र द्वारा राष्ट्रगीत व कजरी की प्रस्तुति दी गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहिदों को नमन करते हुए कहा कि सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना का पालन करते हुए सभी लोगों को अपने अपने दायित्यों को निर्वहन करना चाहिए। आजादी के बाद से देश की तरक्की में सभी लोगों का योगदान है। अपर आयुक्त ने कहा कि भारत 200 साल तक अंग्रेजो का गुलाम रहा। 100 तक इण्ट इण्डिा कम्पनी का तथा 90 साल तक अग्रेजों का गुलाम रहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने काफी मेहनत और कठिन श्रम के बल पर इस देश को आजाद कराया। 1947 में देश आजाद होने के बाद लगातार प्रगति कर रहा है। इस देश में तरक्की में इस देश के सभी लोगों का योगदान है। सभी लोगों को अपने दायित्यों निर्वहन करना चाहिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार