भदोही के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कम्प, रेलवे पुलिस ने लोगों को समझाया
भदोही (सृष्टि मीडिया)। जनपद की ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ट्रेन में एक यात्री को बैठाने आए कुछ लोगों ने ट्रेन में मौजूद एक पुलिसकर्मी को जबरन नीचे उतार कर उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिसकर्मी ने किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिसकर्मी को छुड़ाया है। हालांकि मामला रविवार की रात का है लेकिन इस घटना से जुड़ा एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि ट्रेन का गेट खोलने को लेकर लोगों की पुलिस कर्मी से बहस हो गई थी।
ट्रेन पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार, ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की देर रात दादर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन जब पहुंची तो उसी दौरान कुछ लोग यात्री को बैठाने आए हुए थे, उसी समय एसी कोच के गेट पर खड़े एक पुलिसकर्मी से गेट खोलने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद लोगों ने जबरन पुलिसकर्मी को ट्रेन के नीचे उतार लिया और पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। यहां तक कि पुलिसकर्मी को जमकर गालियां तक दी गई। जब ट्रेन चलने लगी तो पुलिसकर्मी छोड़ने की गुहार लगाता नजर आया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के जवान ने किसी तरह पुलिसकर्मी को छुड़ाया और पुलिसकर्मी चलती ट्रेन में किसी तरह चढ़ सका। वायरल वीडियो में हंगामा करने वाले लोग यह कहते दिख रहे हैं कि पुलिसकर्मी ने ट्रेन रुकने के बाद गेट समय से नहीं खोला था।